• Home
  • State
  • काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में शहीदों को किया नमन

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में शहीदों को किया नमन

मथुरा। काकोरी ट्रेन एक्शन के संबंध में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार मथुरा में महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, परियोजन निदेशक अरुण कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देखा गया।
कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी का महापौर विनोद कुमार एवं विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया।
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त का दिन देश की आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का दिन है। जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलाई, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति हमें राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाती है। भारतीय संस्कृति, भारतीय संस्कारों व भारतीय राष्ट्र पर गर्व है। भावी पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए, देश के लिए अपना सर्वाेच्च न्यौछावर करने वाले सभी वीरों को नमन करने के उद्देश्य उक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
महापौर ने कहा कि हमें क्रांतिकारियों से बहुत कुछ सीखना चाहिए। हमें राष्ट्र प्रथम की भावना को मन में रखकर ही कार्य करना चाहिए। कितने ही क्रांतिकारी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। देश के मतवालों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना को बलवती करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान भी 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। मथुरा जनपद में कोई भी छत ऐसी ना रहे जिस पर तिरंगा न फहरा हो। सभी दुकानों, मकानों, आश्रमों, होटलों, रेस्टोरेंटों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंपों, थानों, चौकियों, कोतवालियों, सामाजिक संस्थाओं सहित सभी कार्यालयों में तिरंगा लगाया जाएगा। यह समय हमें राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है तथा यह भी सीख देता है कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शंन शताब्दी समारोह शहीदों को नमन करने का अवसर है तथा राष्ट्र प्रेम की भावना भावी पीढ़ी में बलवती हो यह भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top