• Home
  • State
  • काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर अमर शहीदों को किया गया नमन

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर अमर शहीदों को किया गया नमन

चन्दौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिससे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गयी थी और इसकी गूंज भारत से लेकर इंग्लैण्ड तक सुनी गयी। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ट्रेन एक्शन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 1925 को हुई ट्रेन लूट घटना को काकोरी काण्ड का नाम दिया गया। जिसे प्रधानमंत्री जी द्वारा क्रांतिकारियों के सम्मान में काण्ड शब्द हटाकर ’’काकोरी ट्रेन एक्शन’’ का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो प्रगतिशील और उन्नति की ओर अग्रसर भारत है वह ऐसे ही नहीं बना है, ना जाने कितने क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से इसे सींचा गया है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना एवं उस समय की परिस्थितियों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद रोशन सिंह, शहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, शहीद अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। हमें भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करें। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि प्रशासनिक अमला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को हर संभव मदद करने के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनगण को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को कलाई में स्वदेशी राखी (रक्षाबंधन) बढ़ाकर स्वयं सहायता समूह की बहनें उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की साथ ही इनके अलावा उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों, जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित लोगों को राखी बाधी गई। कलेक्ट्रेट सभागार में विधिवत कार्यक्रम शुभारम्भ के उपरान्त लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन को देखा व सुना गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा काकोरी एक्शन ट्रेन शताब्दी समारोह सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाया गया था।
कार्यक्रम के दौरान विधायक पीडीडीयू नगर के प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, उप निदेशक कृषि, पीडी डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, पर्यटन अधिकारी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top