ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के छतौना मरियानी स्थित श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया एवं राखी निर्माण प्रतियोगिता में बच्चों ने सहभागिता की।
शुक्रवार को विद्यार्थियों ने प्राकृतिक सामग्री से सुंदर राखियां तैयार की, कलात्मक एवं प्रतीकात्मक रक्षा सूत्र बनाए और आकर्षक राखी थाल सजाने की कला प्रस्तुत की। छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर पारंपरिक रीति से उत्सव मनाया। सहपाठी भाइयों ने भी बहनों को यदोचित उपहार भेंट किए एवं पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्राकृतिक राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक एवं समस्त विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की। राखी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने रक्षाबंधन को भाई-बहन के स्नेह और सौहार्द का श्रेष्ठ प्रतीक बताया। शिक्षिकाओं ने पूरे आयोजन को बहुत ही तन्मयता के साथ सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक धनंजय सिंह,आचार्य दिनेश मिश्रा,सतीश श्रीवास्तव, आलोक यादव,रमेश शुक्ल,अशोक कुमार,महेंद्र कुमार, प्रिया सिंह, किरन पाल, काजल शुक्ला, रेनू कुमारी मौजूद रहे।