श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा द्वारा एक विशेष गोष्ठी का आयोजन सेठवाड़ा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया गया। यह कार्यक्रम कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि 9 अगस्त का दिन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में मील का पत्थर साबित हुआ था। वर्ष 1942 में आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने “अंग्रेजों भारत छोड़ो” का ऐतिहासिक नारा दिया था और जनता से “करो या मरो” का आह्वान किया था। यह आंदोलन पूरे देश में स्वतंत्रता की भावना को और अधिक प्रबल कर गया और अंततः भारत को आज़ादी मिली।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने अपने संबोधन में कहा कि “करो या मरो” केवल एक नारा नहीं, बल्कि हर भारतीय की आत्मा की आवाज बन गया था। आज अगस्त क्रांति दिवस पर हम उन सभी महान सेनानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई।
गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष अप्रतिम सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शिवदत्त चतुर्वेदी, मनोज गौड़, आदित्य तिवारी, कुंवर सिंह निषाद, रामचरण बेनामी, बलबीर प्रधान, आशीष अग्रवाल, सुनील हिंडोल, गौरी शंकर शर्मा, रूपा लवानिया, सतीश शर्मा, हाशिम हुमेर, पंकज चौधरी, खुशीराम पटेल, दीपक दीक्षित, अरविंद कुमार, राजा गौतम, जिलानी कादरी, रमेश कश्यप, करण निषाद, अशोक निषाद, डॉ. सी.एस. आनंद, दीपक आर्य, शैलेंद्र चौधरी, रज्जू कुरैशी, हाकिम छोकर, बनवारी चौधरी, मोनू चौधरी, सरवन अहमद, नरेंद्र शर्मा, अनिल खरे, सत्यम चतुर्वेदी, लक्ष्मण तोमर, सागर माहौर, सुरेश शर्मा, विनोद दिवाकर, पुनीत बघेल, अबरार कुरैशी, शाहिद कुरेशी, कासन रिजवी, पुरन सिंह, धीरू पंडित, राजकुमार तिवारी, राजा बाबू आज़ाद, हरिओम उपाध्याय, हरदेव सिंह, द्वारका प्रसाद निषाद, प्रमोद शर्मा, रूपेश धनगर, ललिता देवी सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
स्वाधीनता संग्राम की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन
