• Home
  • State
  • वन क्षेत्र में आप्टीकल फाइबर केबिल डालने पर मुकदमा

वन क्षेत्र में आप्टीकल फाइबर केबिल डालने पर मुकदमा

हाथरस: नीरज चक्रपाणि। चंदपा थाना क्षेत्र में वन क्षेत्र में आप्टीकल फाइबर केबिल डालने का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान देखा कि कुछ व्यक्ति वन क्षेत्र में गड्ढे खोदकर आप्टीकल फाइबर केबिल डालने का प्रयास कर रहे थे। जब उनसे विभागीय अनुमति के कागजात मांगे गए, तो उन्होंने बताया कि यह कार्य बिना अनुमति के गीगाटेल कंपनी, दिल्ली द्वारा कराया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने कार्य कर रहे श्रमिकों से पूछताछ की। सौरभ कुमार निवासी गांव सुंदर गामा पोस्ट भगवानपुर थाना परसौनी सीतागढ़ी बिहार और जयदेव निवासी लखरौआ माधौ, फिरोजाबाद मौके पर मिले। वन विभाग का आरोप है कि दोनों ने भारतीय वन अधिनियम का उल्लंघन किया है। वन विभाग ने दोनों के खिलाफ कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top