• Home
  • State
  • झलकारी बाई की शोभायात्रा में 17 प्रदेशों के प्रतिनिधि लेगें भाग

झलकारी बाई की शोभायात्रा में 17 प्रदेशों के प्रतिनिधि लेगें भाग

फिरोजाबाद। बीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली जाएगी। जिसमें प्रदेशों के कोरी समाज के 17 प्रतिनिधि शामिल होगें।
समिति के संयोजक शांतिदास शंखवार ने वार्ता करते हुए बताया कि इस बार शोभयात्रा में सर्भ समाज के अलावा 17 प्रदेशों से प्रतिनिधि सम्मिलित होगें। अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार ने कहा कि समाज के कुछ लोगो ने विवाद खरा कर दिया है। इसका मुख्य कारण है कि समाज के मठाधीशों ने चंदा करके रूपयों का गमन किया है। गमन करने वालों के खिलाफ न्यायालय में रिट दायर की है। कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि इस बार शोभायात्रा का विशाल स्वरूप होगा। शोभायाभा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, पांडुचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलनांगना, छत्तीसढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजराज, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शोभायात्रा में शामिल होगें। वार्ता में अभयराम, सुनील, केशवदेव, घनश्याम, रामकुमार, अमृत लाल, रामनारायण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top