ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली ऊंचाहार से कुछ ही दूरी पर स्थित छोटी क्रॉसिंग पर अव्यवस्थाओं और अतिक्रमण के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग छोटी क्रॉसिंग से होकर कोतवाली ऊंचाहार के सामने से गुजरता हुआ नगर के मुख्य चौराहे तक पहुंचता है। यह नगर में प्रवेश का प्रमुख मार्ग भी है, बावजूद इसके यहां पर अतिक्रमण और अव्यवस्थाओं के चलते वाहनों की भीड़ से आवागमन बाधित हो रहा है। परन्तु जिम्मेदार, यहां की यातायात व्यवस्था को लेकर चिंतिंत नहीं है, जबकि यहां पर लगने वाले जाम के कारण डायल 112, एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। नगर में प्रवेश के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं।