• Home
  • State
  • मथुरा जंक्शन पर 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मथुरा जंक्शन पर 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मथुरा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मथुरा जंक्शन पर देशभक्ति और गर्व के वातावरण में झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्टेशन निदेशक एन. पी. सिंह ने किया। इस अवसर पर रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे। स्टेशन निदेशक ने राष्ट्रध्वज फहराने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया और उनकी वीरता व बलिदान की कहानियों को सबके साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इन महान आत्माओं के संघर्ष और समर्पण ने हमें आज़ादी दिलाई।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक महोदय का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और रेलवे के सतत विकास व उत्कृष्ट सेवा भावना की चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान RPF और GRP की विशेष टुकड़ियों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई, जिसे देखकर उपस्थित प्रत्येक भारतीय का मस्तक गर्व से ऊँचा हो गया। इस अवसर पर RPF के सहायक सुरक्षा आयुक्त, स्टेशन प्रबंधक मथुरा जं., मंडल वाणिज्य निरीक्षक, RPF थाना प्रभारी, उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य), मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक, मुख्य खानपान निरीक्षक तथा बड़ी संख्या में यात्रीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top