मथुरा। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां अब पूर्णता की ओर हैं। आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का “5252वां जन्मोत्सव” श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर को भव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की साज-सज्जा और आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रजधाम में श्रद्धालुओं का आगमन तेजी से बढ़ा है। राजस्थान, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से भक्तजन ठाकुर जी के दर्शन के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं। मंदिर में प्रवेश कर श्रद्धालु भगवान के दिव्य दर्शन कर रहे हैं और भक्ति में लीन हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए “मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।” सुरक्षा व्यवस्था को ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर सुदृढ़ किया गया है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर निगम ने भी सफाई व्यवस्था, पेयजल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि यह पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भक्ति भाव से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 5252वां जन्मोत्सव, ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
