• Home
  • State
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन, विश्वविद्यालय कुलगीत का गायन और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन प्रो. शिल्पी वर्मा ने किया। कुलपति प्रो. मित्तल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2047 तक यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जाति, भाषा, संप्रदाय और क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर देश के विकास में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है और विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं के समाधान के लिए संवाद और शोध को बढ़ावा देना चाहिए। विश्वविद्यालय में नवाचार, उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्लबों और सोसायटियों की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर समाज में बदलाव लाने वाले 12 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें सामाजिक कार्य, कृषि, विज्ञान, रक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, जनजातीय विकास और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग शामिल थे। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रदर्शनी, तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र, शोधार्थी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top