• Home
  • State
  • रायबरेली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

रायबरेली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

रायबरेली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज़ादी के अमृत काल को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रायबरेली द्वारा किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व परिषद के जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव ने किया, जिसमें विभिन्न विभागों के राजकीय कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत पेंशनर भवन से हुई, जहाँ सभी कर्मचारी एकत्रित हुए। यात्रा विकास भवन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। यात्रा में शामिल प्रमुख कर्मचारियों में जिला मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, वी.के. साहू (लोक निर्माण विभाग), मनोज कुमार (नगर पालिका), दयाराम यादव (सिंचाई विभाग), राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रमिला (महिला बाल विकास विभाग), संजय वर्मा (आईटीआई), अजेंद्र सिंह (कृषि विभाग), रोहित बाजपेयी (कोषागार), अमित श्रीवास्तव, रामलाल, महेश त्रिपाठी (कलेक्ट्रेट), पवन श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव (ट्रेजरी), सी.एम. श्रीवास्तव (जिला प्रभारी) शामिल रहे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला समन्वयक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ने जोशीले नारों के साथ तिरंगा यात्रा का उत्साहवर्धन किया और नेतृत्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top