लखनऊ। मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं और देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत देश ऐसे ही दिन प्रतिदिन तरक्की करता रहे और सभी देशवासी देश की तरक्की में अपनी भागीदारी निभाते रहे। इस अवसर पर प्रमुख स्टाफ ऑफिसर श्रीमती अमृता सोनी, स्टाफ ऑफिसर रवीन्द्र कुमार व कृष्ण गोपाल सहित मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण, पुलिस कर्मी आदि उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
