• Home
  • State
  • ऊंचाहार में रोजगार मेला: 200 पदों पर होगी भर्ती

ऊंचाहार में रोजगार मेला: 200 पदों पर होगी भर्ती

रायबरेली। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार रायबरेली में 23 अगस्त 2025 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में त्रिवेणी अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा की ओर से टेंपरेरी वर्कमैन के कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए है जो फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, टूल एंड डाई मेकर, ग्राइंडर, इलेक्ट्रोप्लेटर, शीट मेटल और अन्य तकनीकी ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण हैं या वर्ष 2025 की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। पात्रता के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 24,079 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी की ओर से कैंटीन सुविधा, वर्दी व जूता मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना संक्षिप्त बायोडाटा, सभी शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, तथा (यदि उपलब्ध हो) पुलिस सत्यापन रिपोर्ट के साथ प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित होना होगा। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।

3 Comments Text
  • Sudheer kumar says:

    Job apply

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top