रायबरेली। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जनपदवासी, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन हुआ। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं है, बल्कि इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास हेतु सभी लोगों को मिलकर कार्य करना होगा और यह हम सब का दायित्व है। जनता के कल्याण के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व कर्मी नीरज श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। हर्षिता माथुर 1968 के बाद जनपद की पहली महिला जिलाधिकारी हैं, जिन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में दूसरी बार ध्वजारोहण किया है। इस अवसर पर समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री और राजेश ने उन्हें सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने भावनात्मक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विशाल यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायिक अभिषेक वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
