रायबरेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनुपम शौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अपर जिला जज अनुपम शौर्य ने कहा कि भारत आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और यह दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस विशेष है, क्योंकि यह जनमानस में ऊर्जा, उत्साह और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ कर रहा है। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान लोगों के हृदय में राष्ट्रप्रेम और एकता का भाव भरने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के साथ मिली जिम्मेदारियों को समझना और स्वतंत्रता का सदुपयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में राजकुमार सिंह (चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल), जय सिंह यादव (डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल), योगेश चंद्र व विपिन कुमार (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल), मध्यस्थ अधिवक्ता श्रवण कुमार, भूपेंद्र सिंह, चंद्रलोचन श्रीवास्तव, स्थायी लोक अदालत की सदस्याएं प्रीति पांडेय व सुधा रानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्थायी लोक अदालत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति और समर्पण से ओतप्रोत रहा। सभी ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और एकता व सेवा के संकल्प के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एडीआर सेंटर में अपर जिला जज ने किया ध्वजारोहण
