• Home
  • State
  • एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और विविधता के साथ मनाया गया। भव्य रूप से सजे स्टेडियम परिसर में परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख ने ऊंचाहार परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एनटीपीसी ऊंचाहार निरंतर प्रयासरत है। समारोह में विविध झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें स्वदेशी तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित ऊर्जा जैसे विषयों को प्रदर्शित किया गया। शांति के प्रतीक के रूप में रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जिससे वातावरण देशभक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया। स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने भी प्रेरणादायक प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया। साथ ही सीआईएसएफ के जवानों, झांकियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शाम को *सूफी संध्या* का भव्य आयोजन किया गया। इस संध्या का उद्घाटन परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
पूरे दिन चले कार्यक्रमों ने न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत किया, बल्कि सभी उपस्थित जनों को प्रेरित एवं भावविभोर भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top