• Home
  • State
  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

रायबरेली। 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, रायबरेली में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. यशवीर सिंह द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को स्मरण किया तथा समस्त पुलिसकर्मियों को देशभक्ति, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसको सलामी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top