हाथरस। उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र महामंडपम पखवाड़ा के दौरान हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दाऊजी मेला राजकीय घोषित होने, हाथरस-जलेसर मार्ग, सासनी-विजयगढ़ मार्ग, हनुमान चौकी व मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सदन में हाथरस के लिए ट्रांसपोर्ट नगर, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, विकास प्राधिकरण, सासनी-मेंडू सीमा विस्तार, सासनी में महाविद्यालय, हाथरस में सर्किट हाउस और दाऊजी महाराज मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी। विधायक ने इन प्रस्तावों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
विधानसभा सत्र में विधायक अंजुला सिंह माहौर ने रखी हाथरस की विकास मांगें
