हाथरस। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों को शॉल, पुष्पमाला और उपहार देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक मानवीय मूल्यों का पालन करे और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखे।
उन्होंने सभी से आत्ममंथन कर सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया तथा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद दिलाया।कार्यक्रम में राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। धर्मगुरुओं को भी सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल और प्रकाश चन्द्र ने भी संबोधित करते हुए आज़ादी के महत्व और राष्ट्रीय एकता पर बल दिया। शहरभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए और सरकारी भवनों व प्रमुख चौराहों पर सजावट की गई। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
