• Home
  • State
  • शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस

शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस

-देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने मचाया धमाल, बच्चों की प्रस्तुती की सराहना
फिरोजाबाद। नगर के शिक्षण संस्थानों में 79 वां स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चो ने देश भक्ति गीतों पर जमकर धमाल मचाया।
एस.एचजे. मॉर्डन स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण कर किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों श्रीकृष्ण और राधा की सुंदर भूमिका निभाते हुए, कृष्ण लीला प्रस्तुत की। जिसमें फल बेचने वाली बूढ़ी अम्मा का प्रसंग विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम में इंवेस्टीचर सेरेमनी सम्पन्न हुई। जिसमें कक्षा 4 से 8 तक के टैलेंट क्वेस्ट विजेताओं की घोषणा की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलवामा हमले व साहसिक ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित मार्मिक प्रस्तुति, नृत्य एवं नाटक ने सभी को भावविभोर कर दिया। साथ ही बच्चों के मनमोहक राधाकृष्ण नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और उल्लास से भरे दही हांडी समारोह के साथ हुआ। जिसने पूरे वातावरण में आनंद और जोश भर दिया। कार्यक्रम में सीईओ शिवम् शर्मा, मीनाक्षी गुप्ता, नीतू जैन, खुशबू अग्निहोत्री, रेनू गुप्ता, मीना उपाध्याय, प्रीती जैन, आयुषी गर्ग रवि कर्ण सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ध्वजारोहण प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रमाशंकर ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की गरिमा और महत्व को खूबसूरती से दर्शाया। प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर दौरान प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, सीओ विख्यात भटनागर, मैनेजर मुकुल भटनागर आदि मौजूद रहे। इसके अलावा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल स्टेशन रोड, महावीर नगर स्थित रॉयल सिटी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top