• Home
  • State
  • भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नाली निर्माण, क्षेत्रीय आमजन सड़कों पर उतरे, की नारेबाजी

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नाली निर्माण, क्षेत्रीय आमजन सड़कों पर उतरे, की नारेबाजी

नौबस्ता, कानपुर। नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 में उस समय हड़कंप मच गया जब नव्या कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाए जा रहे नाली निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए। दामोदर नगर स्थित वृद्धाश्रम से लेकर राजकुमार शर्मा के निवास तक बनाई जा रही नाली की पटिया जैसे ही उठाई गई, वह भरभरा कर टूट गई। इससे नाराज़ क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी दीप नारायण शुक्ला ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उनका कहना है कि ठेकेदार ने मानकों की अनदेखी करते हुए सीमेंट की जगह डस्ट और कमजोर सामग्री का उपयोग किया, जिससे पटिया उठाते ही चकनाचूर हो गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार को किसी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे वह बेखौफ होकर कार्य कर रहा है और शिकायत पर भी रौब दिखाने लगता है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि नगर निगम व महापौर द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लापरवाही व भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता की, तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि वह वर्षों से पूरे वार्ड के समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ ठेकेदार अधिक मुनाफा कमाने के लालच में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान दीप नारायण शुक्ला, संजीव शर्मा, वी.के. विश्नोई, पी.के. विश्नोई, सचिन, हरीश, वरुण शुक्ला, देवकांत ओझा, लालमन ओझा, प्रखर शुक्ला, सौरभ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top