रायबरेली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक रिश्वतखोरी के वीडियो को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) अरुण कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी शितांशु प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि विकासखंड जगतपुर के ग्राम पंचायत उड़वा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी शितांशु प्रकाश का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह परिवार रजिस्टर की नकल निर्गत करने के एवज में रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। डीडीओ अरुण कुमार ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के अंतर्गत शितांशु प्रकाश को निलंबित करते हुए उन्हें कार्यालय खंड विकास अधिकारी दिनशागौरा से संबद्ध किया गया है। साथ ही, इस प्रकरण की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी महाराजगंज को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
वायरल वीडियो पर डीडीओ का एक्शन, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
