• Home
  • State
  • गांव-गांव जाकर प्रचार वाहन देंगे पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी

गांव-गांव जाकर प्रचार वाहन देंगे पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी

चंदौली। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत चंदौली जिले में सोलर पैनलों की स्थापना का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। इसी क्रम में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये प्रचार वाहन जिले के गांव-गांव जाकर लोगों को योजना की जानकारी देंगे और इच्छुक लोगों के घरों पर सोलर पैनल स्थापित कराएंगे। परियोजना अधिकारी यूपी नेडा शशि कुमार गुप्ता और हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत 1 किलोवाट के सोलर प्लांट की लागत ₹65,000 है, जिसमें ₹45,000 की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी। इसी तरह 2 किलोवाट पर ₹90,000 और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के संयंत्रों पर ₹1,08,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी। विकास सिंह पटेल ने बताया कि अगर किसी के पास सोलर पैनल स्थापित करने के लिए तत्काल धन नहीं है, तो उनकी कंपनी के कर्मचारी बैंक से संपर्क कर सिर्फ ₹1 में प्रक्रिया शुरू कर देंगे। सब्सिडी की सुविधा सभी सरकारी बैंकों के माध्यम से उपलब्ध है। अब तक जिले में 806 सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। 1 किलोवाट का संयंत्र रोजाना 4-5 यूनिट बिजली पैदा करता है और इसके लिए करीब 10 वर्गमीटर छाया रहित छत की आवश्यकता होती है। संयंत्र की लागत 3 से 4 वर्षों में बिजली बिल की बचत से निकल आती है और इसका जीवनकाल लगभग 25 वर्ष है। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि चंदौली जिले में 10 हजार घरों पर सोलर पैनल लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को पीएम सूर्य घर पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रेरित कर यह लक्ष्य पूरा किया जाए। उन्होंने इसे सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भारी बचत का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि अब तक हुए और आगे होने वाले सभी पंजीकरणों को समयबद्ध रूप से स्वीकृत कर वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करें। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं को निर्देश दिए गए कि ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित कर खंड विकास अधिकारियों और बैंक अधिकारियों के माध्यम से कार्य को समय पर पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top