रायबरेली। प्रयागराज स्थित पीपीजीसीएल परिसर में आयोजित दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर लेवल) प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी ऊंचाहार के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में डीएवी के कुल 10 विद्यालयों ने भाग लिया। बालक और बालिका दोनों वर्गों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में अंडर-19 चेस और अंडर-17 योगा में गोल्ड मेडल, वहीं अंडर-17 वॉलीबॉल में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग ने भी चेस में गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने रोलर स्केटिंग, कराटे, वेटलिफ्टिंग और एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 गोल्ड, 24 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 59 मेडल अर्जित किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें खेलों के महत्व की जानकारी दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के समर्पण का परिणाम है। इस सफलता में विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी मनीष श्रीवास्तव और खेल शिक्षिका सुषमा सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएवी पब्लिक स्कूल के बालक एवं बालिका वर्ग ने विभिन्न स्पर्धाओं में किया शानदार प्रदर्शन
