रायबरेली। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम परिसर में शुक्रवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी राना बेनी माधव बक्श सिंह के जीवन, जनपद रायबरेली के ऐतिहासिक स्थलों तथा उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर केंद्रित है। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आम जनता तक सरकार की योजनाओं और ऐतिहासिक विरासत की जानकारी पहुंचाने में सहायक होते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 22 से 24 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी, जहां लोग प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से जनसामान्य को शासन की लाभपरक योजनाओं की जानकारी मिलती है, जिससे वे इनका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर रवींद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशलेंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य डायट जे.पी. सिंह, महेंद्र अगवाल, डॉ. मनीष चौहान, जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद एस.पी. सिंह, डॉ. आर.एन. सिंह, डॉ. अभिषेक द्विवेदी, उपेंद्र सिंह, आर.बी. सिंह, सुयश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
