रायबरेली। जननायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर आज उनकी छोटी बहन एवं कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह द्वारा श्रद्धांजलि समारोह और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन गुरु तेग बहादुर मार्केट में किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्व. अखिलेश सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात पूनम सिंह ने अपने पूज्य बड़े भाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए पूनम सिंह ने भावुक शब्दों में कहा, “आज रायबरेली का हर व्यक्ति अपने जननायक को याद कर भावुक है। भैया हमेशा रायबरेली की जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे। हमें आज सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देनी है, बल्कि उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना है। गरीबों और मजलूमों की सेवा करना भैया का स्वभाव था। अगर मैं भी उनके जैसे सेवा कर सकूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।” कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथियों ने मंच से स्व. अखिलेश सिंह के जीवन और योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मंच संचालन तारीफ खान द्वारा किया गया। इस मौके पर स्व. अखिलेश सिंह की बहनें गीता सिंह, ममता सिंह, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, सभासद एस.पी. सिंह, सबिस्ता ब्रजेश, पुष्पा यादव, हसीना बानो, डॉ. चंपा श्रीवास्तव, डॉ. संतलाल, व्यापारी नेता पंकज मुरारका, हरमंदर सिंह, राजा हर्शेन्द्र सिंह, सलूजा, प्रभाकर गुप्ता, नागेंद्र परिहार, नाज प्रतापगढ़ी, मारूफ रायबरेलवी, अशोक परिहार, रजोले मिश्रा, संतोष कुमार, सुरेश सिंह, के.के. गुप्ता, जे.के. शुक्ला, संदीप पाठक, संदीप शुक्ला, अमर बहादुर सिंह, वी.के. सिंह, मोहम्मद मकसूद खान, मोहम्मद हसन, मनोज साहू, नंदू महाराज, रजनी अवस्थी, ब्रजेश श्रीवास्तव, रवि सोलोमन, एडवोकेट अभिषेक चौधरी, प्रदीप सोनकर, पिंटू सिंह, उस्मान घोसी, शिव शक्ति भंडारा समिति के संस्थापक राजेन्द्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल, जगदीश चेनानी, दिलीप वाधवानी, डॉ. आर.के. मौर्या, सुमित सिंह, कुलदीप, अरविंद केवट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि जननायक अखिलेश सिंह के दिखाए गए सेवा, समर्पण और संघर्ष के मार्ग को अपनाते हुए समाज की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे।
जननायक स्व. अखिलेश सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह और भंडारे का आयोजन
