• Home
  • State
  • वरिष्ठ नागरिक के आशीर्वाद और अनुभव से ही नई पीढ़ी सही दिशा पा सकती है: अनुपम शर्मा

वरिष्ठ नागरिक के आशीर्वाद और अनुभव से ही नई पीढ़ी सही दिशा पा सकती है: अनुपम शर्मा

फिरोजाबाद। ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा विश्व मानवता दिवस के उपलक्ष्य पर ज्योति भवन सेवा केंद्र पर “आओ एक दीपक दुआओं का जलाएँ” विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की सेवा, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता तथा उनके जीवन में खुशियों की ज्योति जगाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनुपम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे परिवार व समाज की अनमोल धरोहर हैं। उनके आशीर्वाद और अनुभव से ही नई पीढ़ी सही दिशा पा सकती है। ऐसे कार्यक्रम उनके जीवन में नई ऊर्जा और आत्मबल भरते हैं। नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने कहा कि वरिष्ठजन समाज की रीढ़ हैं, उनकी सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। ब्रह्माकुमारीज संगठन द्वारा आयोजित यह पहल सराहनीय है, जो स्वास्थ्य, आध्यात्मिकता और मानसिक शांति की दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही है। बी.के. खुशी और बी.के. सपना ने राजयोग ध्यान द्वारा आत्मिक शक्ति प्राप्त करने का अभ्यास कराया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने मन की शांति और सकारात्मकता का अनुभव किया। योगाचार्य विष्णु ने स्वास्थ्य संरक्षण हेतु सरल योगासन एवं प्राणायाम की जानकारी दी। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों ने दीप प्रज्वलित कर “एक दीपक दुआओं का” संकल्प लिया और बुजुर्गों के जीवन में खुशियाँ एवं स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं ब्रांड एम्बेसडर अनुपम शर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, आरती सिंह ब्रह्माकुमारीज की बहनें बी.के. खुशी, बी.के. सपना, वरिष्ठ सहायक शिवकुमार कुशवाह, राधा कुशवाह, मनीष अग्रवाल तथा योगाचार्य विष्णु आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top