लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रायबरेली के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध यह आरोप था कि उन्होंने अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले ईंट-भट्ठों को संचालन की सहमति (सीटीओ) प्रदान करने में अनियमितताएं की थीं। इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों के आधार पर प्रदूषण बोर्ड ने तीन अधिकारियों की एक समिति गठित की, जिसने पूरे मामले की जांच की। जांच में दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। प्रदूषण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रायबरेली: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा निलंबित
