• Home
  • State
  • 27 अगस्त से शुरू होगा दाऊजी महाराज मेला, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतज़ाम

27 अगस्त से शुरू होगा दाऊजी महाराज मेला, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतज़ाम

हाथरस। श्रद्धा और आस्था का केंद्र राजकीय दाऊजी महाराज मेला 27 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। करीब 21 दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और धार्मिक आयोजनों में भाग लेने पहुंचेंगे। भक्तों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर इस वर्ष भी मेला प्रभारी की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर मणिकांत शर्मा को सौंपी गई है, जो दूसरी बार मेला कोतवाल के रूप में सेवा दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सादा वर्दी में खुफिया पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, मेला पंडाल, और दंगल स्थल पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
बड़े वाहनों की रोकथाम के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, वहीं आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी भी तैनात की गई है।
मेला कोतवाल मणिकांत शर्मा ने बताया कि, “दाऊजी महाराज के भक्तों की आस्था और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। सुरक्षा के सभी इंतज़ाम पूरी तरह दुरुस्त हैं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top