• Home
  • Sports
  • रजक सुधार महासभा द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन

रजक सुधार महासभा द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन

हाथरस। श्री दाऊजी महाराज के मेले के अवसर पर रजक सुधार महासभा द्वारा एक भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। सम्मेलन में मंचासीन अतिथियों के रूप में मानश्री, दिशा दिवाकर, तोशु दिवाकर, मंजू देवी, अनुपमा, नीरू देवी, प्रीती, गरिमा सिंह, गीता, सरिता, मंजू सिंह और आशु सहित अनेक महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर रजक समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं गणमान्यजन भी सम्मिलित हुए, जिनमें जिला अध्यक्ष पंजाबी लाल दिवाकर, सुरेश चंद्र, दिनेश चंद, राम खिलाड़ी और ज्वाला प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल रहे। सम्मेलन के दौरान समाज की प्रगति, महिला सशक्तिकरण और संगठन की एकजुटता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल एवं प्रेरणादायक बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top