
गोरखपुर: जन सामना ब्यूरो। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा-2025 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ आगे बढ़ने और प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों और खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के अनुसार विधायक खेल स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, छिपी प्रतिभाओं को मंच देना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खिलाड़ियों के सम्मान के साथ हुआ।






