फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से एक शव लेकर प्रतापगढ़ जा रही एंबुलेंस डीसीएम वाहन से टकरा गई। हादसे की वजह चालक को आई झपकी बताई जा रही है। टक्कर में एंबुलेंस में सवार सात लोग घायल हो गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। एंबुलेंस में प्रतापगढ़ जिले के गढ़ी मानिकपुर क्षेत्र निवासी 80 वर्षीय कालूराम का शव था। हादसा नगला खंगर क्षेत्र के माइलस्टोन 60.650 पर हुआ। सूचना मिलने पर यूपीडा की एंबुलेंस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें और शव को दूसरी एंबुलेंस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ समय के लिए एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है। थाना नगला खंगर के इंस्पेक्टर के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस डीसीएम से टकराई, सात घायल
