फिरोजाबाद। जनपद के 25 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन हजारों परीक्षार्थियों ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) दी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई। पुलिस और प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के चलते परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को भी देखा। डीएवी इंटर कॉलेज, दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, डीपीएस, किड्स कॉर्नर, वीडीएम म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज और ए.के. कॉलेज जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विशु राजा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित परीक्षा संचालन पर संतोष जताया।
हजारों परीक्षार्थियों ने दो पालियों में दी पीईटी की परीक्षा
