हाथरस। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 की प्रथम पाली को सुचारू, नकलरहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्री अक्रूर इंटर कॉलेज, राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर, सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज, पी.बी.ए.एस. इंटर कॉलेज, बीएलएस इंटर कॉलेज एवं सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षार्थियों की उपस्थिति-अनुपस्थिति की जानकारी ली, सीसीटीवी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली देखी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की सक्रियता की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे लगातार संचालित रहें और किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुरक्षा एवं गोपनीयता के मानकों का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा प्रथम पाली का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
