• Home
  • State
  • योजनाओं का क्रियान्वयन कर ग्रामीणों को दिलाएं लाभ – जिलाधिकारी

योजनाओं का क्रियान्वयन कर ग्रामीणों को दिलाएं लाभ – जिलाधिकारी

चंदौली। जनपद में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में हुआ। समाधान दिवस में कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 3 का निस्तारण किया गया, जबकि दर्जनभर मामलों में टीम भेजकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व टीम गांव-गांव जाकर शिविर लगाए और भूमि विवाद, अंश निर्धारण, फार्मर रजिस्टर व आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर पीड़ितों को लाभ दिलाएं। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो ताकि ग्रामीण लाभान्वित हो सकें। इस दौरान बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि गांवों में कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए। साथ ही उन्होंने लेखपालों को चेतावनी देते हुए कहा कि पैमाइश और अंश निर्धारण जैसे मामलों में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top