• Home
  • State
  • 23 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी-2025 की दोनों पालियों की परीक्षा सम्पन्न

23 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी-2025 की दोनों पालियों की परीक्षा सम्पन्न

रायबरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 को लेकर जनपद रायबरेली में बनाए गए 23 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 9888 अभ्यर्थियों में से 7922 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 1966 अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में भी 9888 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 8038 उपस्थित एवं 1850 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 19776 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 15960 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 3816 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया, जहां से जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की गई। कंट्रोल रूम में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिनके पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को भी तैनात किया गया। अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अमित सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top