विसर्जन के दौरान यमुना नदी में डूबीं दो सगी बहनें

एक का शव बरामद, दूसरी की तलाश जारी
अनुपम दुबे: कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना अमराहट क्षेत्र के गांव विलासपुर बांगर में बुधवार सुबह झुझिया विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी सेनापति भारती की दो सगी बेटियां—प्रांशी देवी (19) और रागिनी देवी (16)—झुझिया-टेशू की मूर्ति का विसर्जन करने सुबह लगभग 9 बजे घाट पर पहुंची। मूर्ति विसर्जन के उपरान्त स्नान करते समय अचानक प्रांशी देवी डूबने लगीं तो बड़ी बहन को डूबते देखकर छोटी बहन रागिनी देवी बचाने के लिए यमुना नदी में कूद गई, लेकिन यमुना के तेज बहाव में वह भी डूब गई।
घटना की जानकारी सहेलियों ने तत्काल घर पहुंचकर परिजनों को दी। उस समय पिता सेनापति भारती किसी काम से सिकंदरा गए हुए थे। घर पर विकलांग मां विनीता देवी, बड़ा भाई कौशल और छोटा भाई आनंद मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।

स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने नाव की मदद से खोजबीन शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रागिनी देवी को नदी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. पवन ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह, उपजिलाधिकारी शालिनी उत्तम और तहसीलदार संतोष यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पिता सेनापति भारती ने कहा, “हम प्रांशी की शादी के लिए लड़का देख रहे थे, अब तो समझ नहीं आ रहा किसका कन्यादान करेंगे।” प्रांशी ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की थी और उसके बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, जबकि रागिनी जनता इंटर कॉलेज उमरपुर में कक्षा 9 की छात्रा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top