प्रधानमंत्री आवास योजना : अनुदान की राशि का अन्तरण

कानपुर देहात। प्रदेश के शहरी गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को सुरक्षित, पक्का एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना: शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि का डीबीटी के माध्यम से सीधे अंतरण किया गया। इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के इको पार्क, माती में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए आवास योजना के उद्देश्यों, पारदर्शिता तथा गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हेतु सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रेरक एवं मार्गदर्शक संबोधन को ध्यानपूर्वक देखा एवं सुना।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक रसूलाबाद पूनम शंखवार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिग्विजय सिंह, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री एवं माननीय विधायक रसूलाबाद द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना: शहरी 2.0 को गरीबों और जरूरतमंदों के लिए जीवन बदलने वाली योजना बताया गया।
उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में अंतरण होने से पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है और भ्रष्टाचार की संभावनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा है। इस अवसर पर योजना के अंतर्गत चयनित विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद कानपुर देहात के कुल 2962 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना: शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हुई, जिससे उनके पक्के आवास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी कपिल सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं लाभार्थियों को सीधे संबोधित करेंगे तथा प्रथम किस्त की धनराशि का अंतरण उनके द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में किया जाएगा। उन्होंने सभी लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योगी के प्रेरक संबोधन को ध्यानपूर्वक सुनने एवं योजना का समुचित लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। लाभार्थियों द्वारा शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना: शहरी 2.0 के माध्यम से “सबको पक्का मकान” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी पहल सिद्ध हुआ।
रिपोर्ट – पंडित अनुपम दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top