शाहजहांपुर। ढाई घाट मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। भव्य मेला 31 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवम्बर तक चलेगा। मेले का शुभारंभ 2 नवम्बर को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मेला प्रभारी एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने की। बैठक में एसडीएम कलान, सीओ जलालाबाद, परियोजना निदेशक फर्रुखाबाद, सीओ फर्रुखाबाद, थाना शमशाबाद पुलिस, एएमए जिला पंचायत, जिला पंचायत के अभियंता, जिला पंचायत सदस्य मिर्जापुर दीपक यादव, ओमपाल कुशवाहा, रवीश पाल तथा ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर प्रियांशु रघुवंशी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और यातायात की विशेष व्यवस्था की जा रही है। मेला परिसर की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला पंचायत के अधीन रहेगी। मेला अधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले को अधिक आकर्षक और व्यवस्थित रूप में आयोजित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ढाई घाट मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक सम्पन्न





