• Home
  • अमेठी
  • ‘कांग्रेस’ विचार, समर्पण और सेवा की परंपरा का नाम है : सांसद किशोरी लाल शर्मा

‘कांग्रेस’ विचार, समर्पण और सेवा की परंपरा का नाम है : सांसद किशोरी लाल शर्मा

अमेठी। अमेठी केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय, गौरीगंज में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी में नए जोश और ऊर्जा का संचार देखने को मिला। युवा नेता अमित सिंह के नेतृत्व में लगभग 50 उत्साही साथियों ने कांग्रेस परिवार की सदस्यता ग्रहण की। सभी ने पार्टी की नीतियों, विचारधारा और नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए अमेठी के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा —

“‘कांग्रेस’ विचार, समर्पण और सेवा की परंपरा का नाम है। कांग्रेस पार्टी सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की भावना से कार्य करती है।”

उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं का बढ़ता जुड़ाव यह दर्शाता है कि देश की जनता आज भी कांग्रेस के आदर्शों — त्याग, सेवा और एकता — पर भरोसा करती है। सांसद शर्मा ने नवसदस्यों से अपील की कि वे कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और संगठन को मजबूत बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। कार्यक्रम में अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्र ‘सेनानी’, सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संगठन की मजबूती और अमेठी के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top