
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में 30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों की सहायता के उद्देश्य से एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। इस हेल्प डेस्क का संचालन एनईपी सारथी टीम द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को परामर्श सहायता प्रदान करना तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के लाभों के प्रति जागरूक करना था। यह पहल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन, एनईपी इंप्लीमेंटेशन कमेटी की चेयरपर्सन प्रो. संगीता सक्सेना और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में शुरू की गई। हेल्प डेस्क संचालन में एनईपी सारथी टीम के सदस्य वर्षा, वैष्णवी मिश्रा और विश्वजीत का विशेष योगदान रहा। हेल्प डेस्क पर परामर्श के लिए आए विद्यार्थियों को न केवल एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें NEP 2020 के तहत मिलने वाले लाभों जैसे अकादमिक लचीलापन, बहु-विषयक अध्ययन, कौशल विकास और समग्र शिक्षा प्रणाली के बारे में भी बताया गया। यह पहल विश्वविद्यालय की छात्र-केन्द्रित सोच और नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बीबीएयू द्वारा किया गया यह प्रयास विद्यार्थियों को नई शिक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।