• Home
  • State
  • लोक कल्याण शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का कराया समाधान

लोक कल्याण शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का कराया समाधान

फिरोजाबाद। जनपद में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक नई पहल शुरू की है। अब जन समस्याओं का समाधान जनता के बीच जाकर किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को ग्राम करहरा में संपूर्ण समाधान दिवस एवं लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मंत्री जयवीर सिंह ने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे इस लोक कल्याण शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य कराएं। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों में स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में आए नागरिक न केवल इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे थे, बल्कि उनके लाभ भी प्राप्त कर रहे थे। बड़ी संख्या में आवास योजना के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्कूली बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। गांव के लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाकर अत्यंत प्रसन्न दिखे।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top