• Home
  • State
  • सावन के अंतिम सोमवार को निकली शिव जलाभिषेक यात्रा, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

सावन के अंतिम सोमवार को निकली शिव जलाभिषेक यात्रा, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

फिरोजाबाद। हर वर्ष की तरह सावन मास के अंतिम सोमवार की रात्रि में सातवीं बार श्री राजराजेश्वरी केला देवी सेवा समिति के तत्वाधान में शिव जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ एसपी सिटी रवि शंकर सिंह द्वारा भगवान शिव का अभिषेक और आरती करके किया गया। यात्रा नगर के विभिन्न मंदिरों में होते हुए निकली, जहां भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शिव से आराधना की। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। भक्तों ने भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ यात्रा में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन पिछले सात वर्षों से लगातार किया जा रहा है। हर वर्ष शिवभक्तों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है और श्रद्धा के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में जोड़ना और सनातन परंपरा को आगे बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top