• Home
  • State
  • 25 दिसंबर तक चलेगा आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान

25 दिसंबर तक चलेगा आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान

♦ आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान में प्रदेश में सबसे आगे कानपुर नगर
♦ दूसरे स्थान पर महराजगंज, तीसरे पर हरदोई
♦ पहले पांच दिनों में बने 3589 आयुष्मान कार्ड
♦ 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
कानपुर नगर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चल रहे आयुष्मान भारत विशेष अभियान में कानपुर नगर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। जनपद से अब तक विशेष अभियान के तहत 3589 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अप्रूव्ड कार्डों की संख्या के आधार पर कानपुर नगर इस समय प्रदेश में शीर्ष पर चल रहा है। वहीं महराजगंज 2619 स्वीकृत कार्डों के साथ दूसरे और हरदोई 2397 कार्डों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा कुशीनगर में 2175, खीरी में 1826, प्रतापगढ़ में 1491, एटा में 1449, बागपत में 1542, बरेली में 1434, सुल्तानपुर में 1092, सीतापुर में 1252 और मुरादाबाद में 1240 आयुष्मान कार्ड स्वीकृत किए गए हैं।
जनपद में इस विशेष अभियान के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए प्रतिदिन 67 कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें 22 ग्रामीण और 45 नगरीय क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में पंचायत भवनों पर तथा नगरीय क्षेत्रों में कोटेदार की दुकानों और 50 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आशा कार्यकर्ता ड्यू लिस्ट के अनुसार घर-घर जाकर पात्र लोगों को शिविर तक पहुंचा रही हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ एसपी यादव ने बताया कि अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं और पात्र लाभार्थियों का कार्ड मौके पर ही बनाया जा रहा है। पहले पांच दिनों 3589 कार्ड बन चुके हैं। नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक आशा को प्रतिदिन न्यूनतम 5 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान का उद्देश्य किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न रहने देना है। सभी शिविरों का संचालन तय मानकों के अनुरूप हो और पात्र लाभार्थियों का कार्ड समय से बने, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है। अभियान की प्रतिदिन समीक्षा कर आवश्यक सुधार भी किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top