• Home
  • State
  • दिव्यांगजनों को योजनाओं से जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

दिव्यांगजनों को योजनाओं से जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगता समिति, यूडीआईडी कार्ड अनुश्रवण समिति एवं लोकल लेबल कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वावलंबन पोर्टल पर यूडीआईडी कार्ड के लंबित आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। इन विशेष कैंपों के माध्यम से दिव्यांगजन विभाग की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए, जिससे जनपद के दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन, शादी पुरस्कार, दुकान संचालन, सहायक उपकरण जैसी योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि विशेष कैंपों में इंडिया पोस्ट से समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांग पेंशनर्स की एनपीसीआई मैपिंग प्राथमिकता पर कराई जाए। दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए एनएचएफडीसी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य रोजगारपरक योजनाओं के लिए चिन्हांकन भी इन्हीं कैंपों में किया जाएगा।
बताया गया कि 15 दिसंबर के बाद से इन कैंपों का आयोजन शुरू किया जाएगा। प्रत्येक माह दो ब्लॉकों में कैंप लगाए जाएंगे। संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं एमओआईसी को नोडल अधिकारी तथा संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी और एसीएमओ को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक के लिए 200 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वैधानिक संरक्षकता के लिए नेशनल ट्रस्ट पोर्टल पर प्राप्त नौ आवेदनों पर विचार किया गया। इनमें से सात आवेदनों को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया, जबकि दो आवेदनों को अन्य स्तर से पुनः जांच कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एडीआईओएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि डॉ रामकिशन गुप्ता, हिरदेश, अब्दुल वाहिद, शिवकरण सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top