मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा की मासिक समीक्षा बैठक सेठवाड़ा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जोनल कोऑर्डिनेटर व पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने मथुरा जिले के सभी दस ब्लॉक अध्यक्षों और प्रभारियों से संगठन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
मुकेश धनगर ने बताया कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद जिले में न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा के दबाव के बावजूद कांग्रेस पूरे उत्साह के साथ कार्य कर रही है। सभी ब्लॉक अध्यक्षों और प्रभारियों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है, और बूथ कमेटियों का गठन भी पूर्ण कर लिया गया है।
जिला कोऑर्डिनेटर गिरवर शर्मा और फ्रंटल कोऑर्डिनेटर राकेश भाटी ने मुकेश धनगर के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की। बैठक में राष्ट्रीय लोकदल से नीरज चौधरी, अर्नव चौधरी और डॉ. अवधेश चौधरी ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने उनका कांग्रेस पटका पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
बैठक का संचालन मनोज गौड़ ने किया। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हरवीर पुंडीर, लता चौहान, पंकज चौधरी, राजकुमार तिवारी, धीरू पंडित, त्रिनेत्र भारद्वाज, पवन कटरा, अप्रतिम सक्सेना, आशीष अग्रवाल, प्रवीण भास्कर, शैलेंद्र चौधरी, संदीप हिंडोल, सतीश शर्मा, रवि खरे, करण निषाद, हर्ष चौरसिया, गौरांग अग्रवाल, देवी राम ठाकुर, गोपाल बंसल सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
संगठन को मजबूज करने में जुटी कांग्रेस पार्टी
