• Home
  • State
  • पुलिस परिवार के मेधावियों को किया गया सम्मान

पुलिस परिवार के मेधावियों को किया गया सम्मान

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा निधि के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पुलिस विभाग के अराजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उन मेधावी बच्चों को, जो सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (जैसे- मेडिकल, इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, नेशनल लॉ कॉलेज/विश्वविद्यालय आदि) में अध्ययनरत हैं, प्रति छात्र/छात्राओं को एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत पूर्व में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय के कर-कमलों द्वारा छात्रवृत्ति के चेक/बैंक ड्राफ्ट वितरित किए जाने हेतु पुलिस मुख्यालय, लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया था, किन्तु अपरिहार्य कारणोंवश इस वर्ष उक्त कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय स्तर पर आयोजित नहीं किया जा सका।
इस क्रम में जनपद कानपुर नगर में भी चयनित मेधावी छात्र/छात्राओं को ‘पुलिस विभाग की मेधावी छात्रवृत्ति योजना’ के अंतर्गत सम्मानित करते हुए, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा उनके अभिभावकों को चेक प्रदान किए गए।
यह योजना न केवल छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करती है, बल्कि पुलिस परिवार के भीतर शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी सुदृढ़ करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top