ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी की फि.गां.ऊँ.ता. परि.कर्म. उप. सहकारी समिति के चुनाव में एटक यूनियन समर्थित अभिषेक यादव को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया । 28 जुलाई 2025 से 07 अगस्त 2025 तक चली चुनावी प्रक्रिया में 06 तारीख को प्रबंध समिति के सदस्यों एवं 07 तारीख को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। प्रबंध समिति में नौ सदस्य क्रमशः अभिषेक कुमार यादव, अवन्तिका, ग्रेसी जार्ज, के के सिंह, प्रमोद कुमार, राहुल मिश्रा, रुपेश कुमार, सौर्य कुमार एवं विक्रम कौशल चुने गए। तत्पश्चात प्रबंध के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के रूप में अभिषेक कुमार यादव एवं उपाध्यक्ष के लिए रूपेश कुमार को चुना गया।
चुनाव की सबसे खास बात यह रही की एटक यूनियन ने इस चुनाव में भी अपना परचम लहराते हुए सभी एटक समर्थित प्रत्यशियों को विजय दिलाई। एटक यूनियन के ही कार्यालय मंत्री अभिषेक कुमार यादव सभापति एवं संगठन मंत्री रूपेश कुमार उपसभापति चुने गए।
सभी विजयी सदस्यों ने जीत का श्रेय एटक संगठन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं महामंत्री रवीन्द्र सिंह कुशवाहा को दिया। ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिकेत एवं महासचिव विकास वशिष्ट ने सभी विजयी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अभिषेक फिर चुने गए कोऑपरेटिव के अध्यक्ष
