फिरोजाबाद। फिरोजाबाद व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद से उनके कार्यालय पर मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए सदर बाजार में ई-रिक्शा और ऑटो का प्रवेश पूर्णतह प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने एसपी सिटी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि रक्षाबंधन एवं जन्माष्ट्रमी के त्यौहारों पर बाजारों में खरीददारी के लिए माता-बहनों की भीड़ रहेगी। जिसको देखते हुए सेंट्रल चौराहे से छोटे चौरहे तक ई-रिक्शा एवं ऑटो के प्रवेश पर पूर्णत रोक लगाई जाएं। वहीं घंटाघर चौराहे के पास दुकानों के सामने ठेले वाले फल विक्रेता स्थाई रूप से अपनी ठेल लगा लेते है, मना करने पर झगड़े करने पर उतारू हो जाते है। उक्त समस्या का प्रमुखता से समाधान कराया जाएं। अन्यथा फिराजाबाद व्यापार मंडल अपने नगर के समस्त व्यापारियों के साथ धरना देने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिसकी जिम्मेदार प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री रामबाबू झा, अर्जेश उपाध्याय, दुष्यंत यादव, शुभम राजपूत, विजय भम्वानी, परशुराम लालवानी, दिनेश यादव, नवीन उपाध्याय, चचं गोयल, अमित वार्ष्णेय, अजय यादव, राजपाल यादव आदि व्यापारी मौजूद रहे।
ई-रिक्शा व ऑटो को पूर्णतः प्रतिबंध करने की मांग
