• Home
  • State
  • हिन्दुओं की आस्था को बार-बार ठेस पहुंचा रही है योगी व मोदी सरकार : संदीप

हिन्दुओं की आस्था को बार-बार ठेस पहुंचा रही है योगी व मोदी सरकार : संदीप

♦मणिकर्णिका घाट और माता अहिल्याबाई होल्कर प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में कॉंग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कानपुर। वाराणसी के पवित्र मणिकर्णिका घाट पर सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्य के दौरान माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा एवं घाट की संरचनाओं के कथित क्षतिग्रस्त होने के विरोध में कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आज जिलाधिकारी कानपुर नगर को सौंपा।
ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सौंदर्यीकरण के नाम पर मणिकर्णिका घाट की छत विक्षत की गई तथा माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर मलबे में डाल दिया गया, जिससे लाखों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
कांग्रेस ने मांग की है कि इस आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को नष्ट करने के कृत्य में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही घाट के सौंदर्यीकरण, मूर्तियों एवं मंदिरों की पुनर्स्थापना के कार्य में स्थानीय काशीवासियों से वार्ता कर उनके सुझाव अनिवार्य रूप से लिए जाएं।
जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भगवा वेशधारी योगी सरकार और केंद्र में स्वघोषित हिंदू हृदय सम्राट मोदी की सरकार द्वारा करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को बार-बार ठेस पहुंचाई जा रही है। सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों को नष्ट किया जा रहा है। धर्मगुरुओं एवं शंकराचार्यों के साथ अभद्रता की जा रही है, जिससे इनके छद्म हिंदुत्व की पोल खुल रही है।
संदीप शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार ने ज्ञापन में उल्लिखित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनमानस के बीच जाकर भाजपा की असलियत लोगों को बताएंगे।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे टण्डन, महेंद्र भदौरिया, उमेश दीक्षित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल माबुद, उषा रानी कोरी, अजय सिंह, चंद्रमौलि बाजपेई, नरेंद्र चंचल कुशवाहा, सौरभ सौजन्य, सतीश दीक्षित, राजू कश्यप, दीपक पाल, आनंद वर्मा, प्रदीप द्विवेदी, ममता तिवारी, ईखलाक डेविड, विवेक दीक्षित, राजीव द्विवेदी, शक्ति पांडेय, अजय कांत मिश्रा, राम चंद्र गुप्ता, अमित पांडेय, मानेश दीक्षित, अंकित कन्नौजिया, आशुतोष त्रिपाठी, मोहम्मद सलीम, आजाद बौद्ध, एजाज रशीद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top